Greater Noida: कुपोषण से जंग में बांट दिया एक्सपायरी डेट का खाद्यान्न
1 min read

Greater Noida: कुपोषण से जंग में बांट दिया एक्सपायरी डेट का खाद्यान्न

Greater Noida: आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं और बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए चने की दाल और दलिया दिया जाता है। लेकिन, जिले के लापरवाह अफसरों ने करीब 30 हजार लाभार्थियों को एक्सपायरी डेट का चना, दलिया और सरसों का तेल वितरित कर दिया। एक लाभार्थी के स्वजन के शिकायत करने के बाद मामला सामने आया तो जिला कार्यक्रम अधिकारी ने खाद्यान्न वितरण पर रोक लगा दी है। जिले के तीन ब्लाक के 895 आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार का वितरण बंद हो गया है।

Greater Noida:

जिले के चार ब्लाकों में कुल 1108 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। इन पर करीब एक लाख लाभार्थी पंजीकृत हैं। प्रत्येक लाभार्थी को हर माह एक किलो चने की दाल, एक किलो दलिया व 500 एमएल सरसों का तेल वितरित किया जाता है। केंद्रों तक खाद्यान्न उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी नैफेड की है। नैफेड से जिले के करीब एक लाख लाभार्थियों के लिए अक्टूबर में 30 हजार कुंतल चना दाल और दलिया जबकि करीब 7,500 लीटर तेल भेजा था। इसका बिलासपुर क्षेत्र में इन दिनों वितरण किया जा रहा था। पांच दिन पहले क्षेत्र के एक केंद्र की कार्यकर्ता ने एक्सपायरी डेट का खाद्यान्न मिलने पर इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी ने खाद्यान्न वितरण पर तत्काल रोक लगा दी।

उन्होंने नैफेड को पत्र लिखकर बचा हुआ खाद्यान्न वापस ले जाने के लिए कहा है। इस बीच जेवर ब्लाक के – 213 केंद्रों पर इसका वितरण किया जा चुका था, जबकि बचे हुए ब्लाकों के करीब 895 केंद्रों पर वितरण के लिए पहुंचा एक्सपायरी डेट का खाद्यान्न लौटा दिया गया है। नैफेड द्वारा जिले में भेजे गए एक्सपायर डेट के खाद्यान्न का वर्तमान में बाजार मूल्य करीब 50 लाख रुपये बताई रही है। इस हिसाब से वर्तमान में दलिया का बाजार मूल्य प्रति किलो 80 रुपये है। ऐसे में 15 हजार कुंतल की अनुमानित कीमत करीब 12 लाख रुपये है। इसी तरह चने की दाल मूल्य 110 रुपये प्रति किलो है। 15 हजार कुंतल की अनुमानित कीमत करीब 16.50 लाख रुपये है। तेल का मूल्य 145 रुपये लीटर है। एक्सपायर हुए 7,500 लीटर तेल की बाजार मूल्य की अनुमानित कीमत करीब 10 से 12 लाख रुपये होगी।

PM Modi : किसानों के कल्याण के लिए हम निरंतर बड़े फैसले लेने में जुटे हैं : प्रधानमंत्री मोदी

Greater Noida:

यहां से शेयर करें