Greater Noida Ethomart Charitable Trust: ईएमसीटी ने मजदूर बस्तियों में चलाया कंबल वितरण अभियान, पहले चरण में 65 कंबल जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचे

Greater Noida Ethomart Charitable Trust: एथोमार्ट चैरिटेबल ट्रस्ट (ईएमसीटी) ने सर्दी से राहत पहुँचाने के लिए मजदूर बस्तियों में कंबल वितरण अभियान आयोजित किया। इस पहल के तहत मजदूरों और उनके परिवारों को कंबल वितरित किए गए, ताकि वे कड़ाके की ठंड से सुरक्षित रह सकें। पहले चरण में 65 कंबल जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचे।

कंबल वितरण वैध पहचान पत्र के सत्यापन के बाद किया गया, ताकि सहायता वास्तविक लाभार्थियों तक ही पहुंचे। ईएमसीटी टीम पिछले पांच वर्षों से सर्दियों में इस प्रकार के अभियान लगातार चला रही है और इस वर्ष भी विभिन्न श्रमिक स्थलों पर वितरण जारी रहेगा। अभियान में अनूप सोनी, गरिमा श्रीवास्तव, अमित गिरी और रश्मि पांडेय सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। ईएमसीटी लंबे समय से सामाजिक सरोकारों, शिक्षा सहयोग, राहत कार्य एवं जनकल्याण के क्षेत्र में सक्रिय है और आगे भी समाज सेवा जारी रखेगा।

यह भी पढ़ें: Noida Market Association: भंगेल-सलारपुर की मांगों को लेकर विधायकसे की मुलाकात, प्रतिनिधिमंडल ने तीन प्रमुख मांगें रखी

यहां से शेयर करें