Greater Noida: डॉ. शिवाकांत द्विवेदी बोलें, डीएपी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए

ग्रेटर नोएडा। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन में जनपद में उर्वरक उपलब्धता, वितरण एवं मांग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कृषि अधिकारी विवेक दुबे, सहायक आयुक्त सहकारिता विवेका, इफको प्रबंधक भूपेंद्र चैधरी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। डीएपी की मांग और आपूर्ति को लेकर हमेशा सरकार कटघरे में दिखाई देती है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि रबी सीजन के लिए डीएपी, यूरिया, एनपीके, एमओपी और एसएसपी की पर्याप्त उपलब्धता जनपद में सुनिश्चित की जा चुकी है। साथ ही हापुड़ व बुलंदशहर रैक पॉइंट से अतिरिक्त डीएपी की आपूर्ति भी की जा रही है। सीडीओ ने निर्देश दिए कि जिन केंद्रों पर उर्वरक की अधिक मांग है, वहां प्राथमिकता के आधार पर डीएपी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। साथ ही कालाबाजारी या अनियमितता पाए जाने पर संबंधित पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली नही नोएडा में मरीजों को मिलेगी सुविधाः जिला अस्पताल में विधायक पंकज सिंह ने किया ईईजी कक्ष का उद्घाटन

यहां से शेयर करें