Greater Noida:थाना बिसरख पुलिस ने ऐप के जरिये से युवक को बुलाकर उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर मारपीट कर उसका क्रेडिट कार्ड का पासवर्ड पूछ कर 2 लाख 80 हजार कार्ड से निकालना तथा अन्य सामान खरीदने वाले शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़े: Greater Noida West: चिकने घड़े हुए बिल्डर, करते है मिलीभगत
Greater Noida:थाना बिसरख के थाना प्रभारी अनिल कुमार राजपूत ने बताया कि ग्राइंडर ऐप के माध्यम से वादी को बुलाकर वादी की आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वादी को ब्लैकमेल कर उसके क्रेडिट कार्ड लेकर उसके साथ मारपीट कर उसका पासवर्ड पूछ कर 2 लाख 80 रुपए वालों के खिलाफवादी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल के घटना को अंजाम देने वाले आरोपी विक्की चंदेल पुत्र संजय चंदेल निवासी फतेहपुर फरीदाबाद हाल पता रेलवे कॉलोनी गाजियाबाद, अमित राजपूत पुत्र प्रेमपाल राजपूत निवासी जट्टारी अलीगढ़ तथा भोला पुत्र सुखबीर निवासी पिसावा जट्टारी अलीगढ़ को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों ने इस प्रकार की कई घटनाएं करना स्वीकार किया है।