Greater Noida:स्कूल शौचालय में गंदगी,अब लगा 10 हजार का जुर्माना

Greater Noida:ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा की साफ-सफाई की व्यवस्था चाक-चौबंद करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत एसीईओ मेधा रूपम (ACEO Medha Rupam) ने सोमवार को आदर्श ग्राम मायचा का जायजा लिया। एसीईओ सुबह सबसे पहले गांव के प्राथमिक स्कूल पहुंच गईं, वहां ट्वॉयलेट में गंदगी देख बहुत नाराज हुईं।

एसीईओ मेधा रूपम ने मायचा गांव व प्राथमिक स्कूल का किया निरीक्षण

Greater Noida:उसकी तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए। साथ ही सफाई से संबंधित फर्म ओवाईएनएक्स  मैनेजमेंट सर्विसेज पर 10 हजार रुपये का जुमार्ना लगाने का आदेश दिया है।  इसके बाद एसीईओ मेधा रूपम मायचा गांव की गलियों में घूमीं। वहां चल रहे विकास कार्यों व सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान ठेकेदार के तीन सफाईकर्मी भी नदारद मिले।

यह भी पढ़े:Noida Authority:इस प्लान से नाले नही होंगे ओवरफ्लों, जानें पूरा मामला

एसीईओ ने उनके एक दिन का वेतन काटने के आदेश जारी कर दिए हैं। एसीईओ ने सेक्टर इकोटेक-10  का भी जायजा लिया। सेक्टर में साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। एसीईओ ने कहा है कि गांवों व सेक्टरों में सफाई व्यवस्था परखने का अभियान आगे भी जारी रहेगा।  एसीईओ के निरीक्षण के दौरान ओएसडी रजनीकांत, वरिष्ठ प्रबंधक उत्सव निरंजन और सहायक प्रबंधक गौरव बघेल भी मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें