Greater Noida Crime: रबूपुरा कोतवाली के भीकनपुर गांव के पूर्व के 36 वर्षीय बेटे की रविवार रात चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने देर रात वारदात को अंजाम दिया। उसके सिर, चेहरे और गर्दन पर चाकू से लगभग 14 वार किए गए हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की है। पूर्व प्रधान लखपत सिंह के चार बेटे हैं। तीसरे नंबर का बेटा ललित मुर्गी फार्म चलाता था। रविवार रात लगभग आठ बजे ललित घर से मुर्गी फार्म जाने के लिए निकला था। घर और मुर्गी फार्म के बीच आरोपियों ने ललित को चाकू से गोद दिया। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और ललित को उपचार के लिए बुलंदशहर स्थित एक अस्पताल ले जाया गया।
यह भी पढ़ें: Noida Ganga Water:नोएडा में बंद हुई गंगा के पानी की सप्लाई, जानें कब तक रहेगा बंद
अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। परिजनों ने किसी से रंजिश आदि की जानकारी पुलिस को नहीं दी है। मृतक के परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, ललित की अभी शादी नहीं हुई थी। पुलिस उसकी फोन कॉल की डिटेल भी खंगाल रही है। परिजनों ने किसी भी व्यक्ति पर हत्या का शक व्यक्त नहीं किया है। पीड़ित परिवार ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ कोतवाली में रविवार की रात को केस दर्ज कराया है।
वहीं, जिस तरह चाकू से हमला कर बेरहमी से उसकी हत्या की गई है। उसके हिसाब से पुलिस अनुमान लगा रही है कि किसी ने रंजिश में ही इस घटना को अंजाम दिया है। रबूपुरा कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार का कहना है कि पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।