Greater Noida: रेलवे ओवर ब्रिज बनने से लाखों लोगों को होगा फायदा, जानिए कितनी बेहतर होगी कनेक्टिविटी

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रोजा जलालपुर गांव के पास बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण मार्च में शुरू होने जा रहा है। जिसके साथ ही गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, नोएडा और ग्रेनो वेस्ट के लाखों लोगों को फायदा होगा। आरओबी का निर्माण कार्य करीब 90 फीसदी पूरा हो चुका हैं। बाकी 10 प्रतिशत काम अगले महीने फरवरी में पूरा हो जाएगा। आरओबी शुरू होने के साथ ही लोगों को गाजियाबाद और ग्रेनो वेस्ट के बीच एक सुगम रास्ता मिल जाएगा। जिससे जाम से भी राहत मिलेगी। दिल्ली-हावड़ा लाइन पर छपरौला फाटक के पास आरओबी बनाने के लिए 2012-13 में भारतीय रेलवे और राज्य सरकार के बीच एक करार हुआ था। इस आरओबी को बनाने के लिए करीब 84.43 करोड़ की लागत में से 38.25 करोड़ रुपये रेलवे को देने थे, जबकि 46.18 करोड़ रुपये राज्य सरकार की ओर से वहन किए जाने थे। रेलवे ने ओवरब्रिज साल 2019 में तैयार कर लिया, जबकि पीडब्ल्यूडी की ओर से एप्रोच सड़क नहीं बनाई गई। जिसके कारण काम रुक गया। करीब चार साल से अधूरे पड़े कार्य को पूरा कराने के लिए रेलवे बोर्ड ने एक नई पॉलिसी बनाई है। इसमें दो- लेन रोड ओवरब्रिज का पूरा निर्माण रेल प्रशासन की ओर से कराया जाना तय किया गया। इसके लिए प्रयागराज मंडल की ओर से टेंडर प्रक्रिया को 27 जून को पूरा कर लिया गया। रेलवे ओवरब्रिज अपने अंतिम चरण में है। इतना ही नही ये बनने के बाद लोगों का ईंधन के साथ ही समय भी बचेगा।

 

यह भी पढ़े : न्यू नोएडा में जमीन खरीदने से पहले जान लें प्राधिकरण का ये प्लान

यहां से शेयर करें