Greater Noida: कांग्रेस ने शुरू किया ‘वोट चोरी हस्ताक्षर अभियान शुरू’,  कार्यकर्ता घर-घर जाकर जागरूकता फैलाने का करेंगे काम

Greater Noida News: जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर ने बुधवार को ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्ट प्रेस क्लब में ‘वोट चोरी’ मुद्दे पर पत्रकार वार्ता आयोजित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने की।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए दीपक भाटी ने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में वोट चोरी के गंभीर मुद्दे पर देश के सामने ठोस साक्ष्य पेश किए थे, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर उठ रहे सवालों ने पूरे देश को सोचने पर मजबूर कर दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर जिले में आज से वोट चोरी हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की गई है। इस अभियान के तहत कार्यकर्ता घर-घर जाकर जागरूकता फैलाने के साथ राष्ट्रपति को भेजे जाने वाले मांग पत्र पर हस्ताक्षर कराएंगे।

भाटी ने कहा कि जिले के सभी 60 मंडलों, चार ब्लॉकों, एक नगर पालिका, पाँच नगर पंचायतों  के साथ ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों व सोसायटियों में यह अभियान सघन रूप से चलाया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि वोट चोरी एक सुनियोजित पैटर्न है और गौतमबुद्ध नगर इसका  प्रयोगशाला  बन चुका है। कांग्रेस कार्यकर्ता वैज्ञानिक तरीके से तथ्यों को इकट्ठा कर इस पर नतीजे तक पहुँचने का प्रयास कर रहे हैं। पत्रकार वार्ता में जिला उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी मुकेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष निशा शर्मा, नीरज लोहिया, अनुसूचित जाति मोर्चा चेयरमैन धर्म सिंह, पिछड़ा वर्ग चेयरमैन अरुण भाटी, कपिल भाटी, गौतम सिंह, देवेश चौधरी, कैलाश बंसल, रूबी चौहान, अरविंद रेक्सवाल, उपेंद्र सिंह, लोकेश भाटी, अनिल कुमार सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़े: राहुल गांधी ने कहा यह हाइड्रोजन बम नहीं है, जल्द आने वाला है हाइड्रोजन बम

यहां से शेयर करें