Greater Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सड़कों पर गौवंश खुलेआम धुमते नजर आना कोई नई बात नही लेकिन सीएम योगी कई बार निर्देश दे चुके है कि इनकी देखभाल की जाए और गौशालाओं में भेजा जाए। इस बार ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें बुलेट सवार युवक सांड से टकराकर बीच सड़क पर गिरते दिख रहा है। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़े : पहली बार Delhi ने जीता एनएसएस पुरस्कार:स्वयंसेवक अनुज को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
बुलंदशहर से वापस दिल्ली जा रहा था
दिल्ली के मुस्तफाबाद निवासी नसरुद्दीन (45) बुलंदशहर में अपनी ससुराल आया हुआ था। बीते दिन याानी शुक्रवार को वह बुलंदशहर से वापस दिल्ली लौट रहा था। जब वह बादलपुर थाना क्षेत्र में पहुंचे, तभी एनएच 91 पर एक आवारा पशु उसकी बाइक के आगे आया और टक्कर मार दी।
जिससे टकराने के बाद उसकी बुलेट अनियंत्रित हो गई और नसरुद्दीन सड़क पर गिर गया। उसके गिरते ही पीछे से आ रहा ट्रक उसे कुचलता हुआ निकल गया। यह हादसा एक दुकान के बाहर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मृतक नसरुद्दीन के भाई फजरूद्दीन ने बताया कि बुलंदशहर में उनकी सास का देहांत हो गया था। हमारा पूरा परिवार वहीं पर गया था। हम सभी लोग शाम को ही वापस आ गए, लेकिन भाई ने कहा कि मैं अगले दिन यानी शुक्रवार सुबह वापस आऊंगा। नसरुद्दीन अपनी मोटरसाइकिल से शुक्रवार सुबह घर आ रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। नसरुद्दीन निर्माणाधीन साइट्स पर राज मिस्त्री थे। उनके तीन बच्चे हैं।