Greater Noida: कार ने पैदल जा रहे मां बेटे को कुचला, मासूम की मौत

UP Crime:

Greater Noida: )। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शाहबेरी के समीप तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे मां-बेटे को कुचल दिया। हादसे में महिला और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में उपचार के दौरान दो साल के मासूम की मौत हो गई, जबकि महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें: Noida News: छज्जे से बच्चा ऐसा टकराया सुनेंगे तो उड़ जाएंगे होश, मामला हुआ दर्ज

बिसरख कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि शाहबेरी में रहने वाला शाहबाज महबूब रविवार की रात अपनी पत्नी और बेटे के साथ सड़क पर पैदल जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उनकी पत्नी और दो साल के बेटे को टक्कर मार दी। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें गाजियाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दो साल के बच्चे की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन आसपास मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लेकर उसकी गाड़ी जब्त कर ली है। पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

यहां से शेयर करें