Greater Noida ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा 1 में प्लास्टिक पॉलिथीन पर अवेयरनेस कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना एव रेडी पटरी वाले अपने दुकानों में सिंगल यूज प्लास्टिक को न रखे की अपील की गई । जो भी ग्राहक बाजार आ रहा है।
यह भी पढे Greater Noida: प्रमुख मार्गों पर थीम फ्लॉवर बेड विकसित करने के दिए निर्देश
Greater Noida: वह अपने साथ कपड़े का थैला घर से साथ लाए आने वाले आगामी दिनों में ऐसा न करने पर चालान किए जाएंगे जो व्यक्ति पॉलिथीन मांगता पाया गया या जो दुकानदार पॉलिथीन दे रहा है उन सभी का चालान किया जाएगा एव कैनोपी लगाकर थैला भी दिए गए जिसका शुल्क 20 रुपए रखा गया कुछ ग्राहकों ने थैला भी खरीदे इस अभियान से समुदाय में जागरूकता आएगी ।