Greater Noida: सोसायटी में पार्किंग विवाद को लेकर चली गोली

Greater Noida: । श्री राधा स्काई गार्डन सोसायटी में गार्डों पर गोलीबारी की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि पार्किंग विवाद से शुरू हुआ मामला मारपीट के बाद गोलीबारी तक पहुंच गया। यह पूरी घटना बीती देर रात की बताई जा रही है। इस घटना के बाद से सोसायटी के लोग दहशत में हैं। घटना की शिकायत थाना बिसरख पुलिस से की गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

 

युवक ने गार्डों पर कर दी फायरिंग 
श्री राधा स्काई गार्डन सोसायटी में  पार्किंग को लेकर नशे में धुत दो लोगों का गार्डों से विवाद हो गया। आरोप है कि इसके बाद दोनों लोगों ने मिलकर गार्डों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद एक युवक अपने फ्लैट पर गया और अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर उठा लाया। युवक ने गार्डों पर फायरिंग शुरू कर दी। गार्डों ने बचने के लिए दौड़ लगा। दोनों युवक भी फायरिंग करते हुए गार्डों के पीछे दौड़ पड़े। करीब छह राउंड फायरिंग करने के बाद युवक की गोली खत्म हो गई। जिसके बाद दोनों युवक अपने-अपने घर चले गए। घटना की सूचना 112 पर पुलिस को दी गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची छानबीन के बाद वापस लौट गई।
सोसायटी में रहने वाले कुछ निवासियों ने बताया कि पार्किंग को लेकर दोनों युवक कई बार गार्डों के साथ मारपीट कर चुके हैं। सोमवार शाम करीब 7 बजे भी दोनों ने गार्डों के साथ हाथापाई की थी। इसके बाद इनमें से एक युवक थाने जाकर गार्डों की शिकायत कर आया। फिर देर रात दोनों युवकों ने सोसायटी में जमकर बवाल काटा और गार्डों पर फायरिंग की। निवासियों ने बताया कि घटना के बाद से सभी दहशत में हैं। इस संबंध में एसीपी बिसरख का कहना है कि सोसायटी में पार्किंग को लेकर विवाद की बात सामने आई है। मारपीट भी हुई है। लेकिन अभी तक फायरिंग किए जाने की बात स्पष्ट नहीं हो पाई है।

यहां से शेयर करें