Greater Noida Breaking News: जीजा साली ने खाया जहर दोनों की मौत, जानें क्या थी पूरी वजह

Greater Noida Breaking News: थाना इकोटेक तीन क्षेत्र के अंतर्गत हबीबपुर गांव में रहने वाले एक युवक व युवती ने जहरखाकर जीवन लीला समाप्त कर ली रिश्ते में दोनों जीजा साली है जब पुलिस ने तहकीकात की तो पता चला कि दोनों काफी परेशान थे लेकिन पुलिस सोचने लगी इनकी परेशानी का क्या कारण है थाना प्रभारी धर्मेन्द्र शुक्ला तहकीकात में अंदर घुसने लगे तब जाकर पता चला कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और वे शादी करने में कामयाब नहीं हो पा रहे थे हालांकि इस बात की पुष्टि उनके परिवार वालों ने नहीं किये लेकिन दोनों ने कल ही किराये पर मकान लिया था

यह भी पढ़े : दिल्ली-एनसीआर में आफत की आंधी, जगह जगह उखड़े पेड़, अब तक इतनी मौत

 

थाना प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि देर रात थाना ईकोटेक तृतीय क्षेत्रान्तर्गत पीआरवी पर सूचना प्राप्त हुयी की हबीबपुर पानी की टंकी के पास टावर वाली गली में किराए पर रह रहे धर्मेंद्र पुत्र जगनदास ग्राम माधुरी कुंड थाना गोवर्धन जिला मथुरा उम्र 24 वर्ष व उसके साथ रहने वाली लडकी ने कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया है। मकान मालिक ने दोनों को निजी अस्पताल पहुंचाया उपचार के दौरान दोनों की मृत्यु हो गई है। मकान मालिक ने बताया कि कल ही यह दोनों किराये पर आये थे तथा पुलिस द्वारा लडकी के परिजनों से फोन द्वारा वार्ता की गयी तो जानकारी हुयी की यह दोनों रिश्ते में जीजा/साली लगते है। लडके के परिजनों को भी सूचित किया गया है, मृतको के शव का पंचायतनामा भरकर अन्य अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। दोनों के परिजन भी ग्रेटर नोएडा पहुंच चुके है।

यहां से शेयर करें