Greater Noida: कड़ाके की ठंड,  फिर भी सड़क पर उतरे फ्लैट खरीदार
1 min read

Greater Noida: कड़ाके की ठंड, फिर भी सड़क पर उतरे फ्लैट खरीदार

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विभिन्न सोसाइटी में घर खरीदारों ने रविवार को रजिस्ट्री और घर देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। लोगो ने प्रदेश सरकार के साथ ही बिल्डर और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में घर खरीदार एक मूर्ति चौक पर प्रदर्शन के लिए पहुंचे। खरीदारों का कहना है कि हर हफ्ते तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा, जब तक घर नहीं मिल जाते और जिन घरों की रजिस्ट्री शुरू नहीं हुई है, उनकी रजिस्ट्री शुरू नहीं हो जाती।
घर खरीदार दीपांकर कुमार और राजकुमार का कहना है कि हम लोग पिछले कई वर्षों से सरकार के साथ ही जिम्मेदार बिल्डर और प्राधिकरण के सवाल कर रहे हैं, इसके बाद भी कोई भी सुनने वाला तक नहीं है। चुनाव के समय स्थानीय जनप्रतिनिधि ने भी रजिस्ट्री के नाम पर वोट लिए हैं, लेकिन अब तक कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। स्पोर्ट्स सिटी के घर खरीदार रोहित मिश्रा का कहना है कि बैंक ब्याज ले रहा है, बिल्डर पैसे ले चुका है। बावजूद उनके घरों की रजिस्ट्री शुरू नहीं हुई है।

यह भी पढ़े: Ghaziabad: थाने से निकलते ही ऑटो चालक की मौत, हंगामा

Greater Noida: देविका गोल्ड होम्ज के घर खरीदार अनुराग खरे, हिमांशु सक्सेना, अभिषेक जैन का कहना है उन्हें 12 साल से सिर्फ़ ठगा जा रहा है। सबको उनकी समस्या पता है लेकिन समाधान का प्रयास नहीं हो रहा है। अपने घर की मांग के लिए रोजाना घर पर उतरना पड़ा रहा है। इको विलेज 1 के आशीष विजयपुरिया, इको विलेज 2 के देवेश चहल का कहना है कि हम निराश हैं, लेकिन हताश नहीं। संघर्ष लगातार जारी रहेगा। सारे सपने बिल्डर और प्राधिकरण की मिलीभगत की वजह से चकनाचूर हो गए हैं। अब हर हफ़्ते विरोध प्रदर्शन में परिवार के साथ आएंगे। विरोध प्रदर्शन में ला रेजिडेंशिया, ला सोलारा, जेएएम फ़्लोरेंस, अजनारा होम्स, सुपरटेक इको विलेज 1,2,3, संस्कृति अर्थकॉन,स्पोर्ट्स सिटी, देविका गोल्ड होम्ज, कासा ग्रीन सहित कई प्रोजेक्ट के घर खरीदार जुटे और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।

यहां से शेयर करें