Greater Noida:लोगों में लगातार आत्महत्या करने की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है| इसे कैसे रोका जाए इस पर फिलहाल कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए| इसी क्रम में आज एक बी बी ए के छात्र में नॉलेज पार्क मेट्रो स्टेशन से कूदकर जान दे दी| मामला पूरा सीसीटीवी में कैद हो गया| मौके पर पहले उसने इधर उधर देखा और जब उसे कोई नहीं दिखाई दिया तो रेलिंग पर चढ़कर उसने नीचे छलांग लगा दी|
Greater Noida:थाना नॉलेज पार्क प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि इस छात्र की पहचान भागलपुर निवासी नीतीश कुमार के रूप में हुई है| यह ग्रेटर नोएडा में रहकर बीबीए की पढ़ाई कर रहा था| अब तक पता नहीं चल पाया कि आखिर नीतीश ने आत्महत्या क्यों की है क्योंकि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है पुलिस उसके साथ पढ़ने वालों से भी बातचीत कर रही है ताकि आत्महत्या के कारणों का पता चल सके अब तक उसके परिवार वालों से बातचीत के बाद यही पता चला है कि वह काफी दिनों से डिप्रेशन में था पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है|