Greater Noida: थाना ईकोटेक क्षेत्र में डी पार्क के पास एक बैंककर्मी की गोली मार कर हत्या कर दी गई। बैंक कर्मी ने एक वर्ष पहले दूसरी बिरादरी के युवती से प्रेम विवाह किया था। उसकेे बाद से ही उसके ससुराल वाले लगातार उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे। वहीं पत्नी के साथ उसका कोर्ट में तलाक का केस भी चल रहा था।
ससुराल वालों पर लगाए हत्या के आरोप
इस मामलें में परिजनों ने हत्या का आरोप ससुर व साले पर लगाया है। जिनका पहले से ही अपराधिक इतिहास है। डीसीपी ने हत्यारों की गिरफ्तरी के लिए टीम गठित की है। जो हत्यारों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। देर शाम पुलिस ने मृतक की पत्नी व उसके साले को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।
परिवार का था इकलौता बेटा
पुलिस ने बताया कि मृतक बैंक कर्मी अपने परिवार का इकलौता बेटा था। कुछ समय पहले ही उसके पिता की भी सडक हादसे में मौत हो चुकी है। अब घर में केवल मां व एक छोटी बहन ही रह गई है। जो घटना के बाद से बदहवाश है।
ईकोटेक पुलिस को सूचना मिली कि डी पार्क के पास एक युवक लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घायल युवक को मंजीत मिश्रा उपचार के लिए अस्पताल ले गई। जहां डाक्टरों ने जांच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की गोली मार कर हत्या की गई थी। शव की तलाशी लेने पर उसकी पहचान इंदिरापुरम गाजियाबाद निवासी मंजीत मिश्रा के रूप में हुई। जो आर्यव्रत बैंक में डाटा सेंटर की तरफ से टेक्नीकल ऑफिसर के पद पर तैनात था। हत्या की सूचना पाकर मौके पर डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी व एसीपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी व फॉरेसिंक टीम भी पहुंच गई।
आठ साल से था दोनों का अफेयर
पुलिस ने मृतक के परिजनों से सम्पर्क साधा और घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि मंजीत ने एक वर्ष पूर्व दूसरी बिरादरी की दिल्ली में रहने युवती मेधा राठौर से प्रेम कि किया था। दोनों आठ साल पहले दूसरे के सम्पर्क में आए थे।