ग्रेनो प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाईः अधिसूचित क्षेत्र में बिना अनुमति बन रहे आठ अवैध टावर सील, नोएडा में इंतजार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में बिना अनुमति निर्माण करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। प्राधिकरण ने ग्रेनो वेस्ट के खेड़ा चैगानपुर में अवैध रूप से बन रहे आठ आवासीय टावरों को सील कर दिया। इस सोसाइटी में 100 से अधिक फ्लैट बनाए गए हैं। हालांकि नोएडा के हाजीपुर, सलारपुर बरोला, सर्फाबाद, सोरखा आदि में भी ऐसे फ्लैट बनाए जा रहे है मगर नोएडा प्राधिकरण की कार्रवाई का इंतजार है।

सीईओ रवि कुमार एनजी ने दिये आदेश
बता दें कि ग्रेटर नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में कॉलोनाइजर अवैध कॉलोनियां काट रहे हैं। इनमें फ्लैट और विला बनाए जा रहे हैं। इस पर संज्ञान लेते हुए प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी ने अधिसूचित क्षेत्र में अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के साथ सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

भूलेख और परियोजना विभाग ने चलाया अभियान
इसके लिए भूलेख और परियोजना विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। टीम ने वीरवार को पुलिस बल की मौजूदगी में खेड़ा चैगानपुर गांव खसरा संख्या-109 के भूखंड पर बने आठ रिहायशी टावर को सील किया। अधिकारी के मुताबिक इनका नक्शा भी पास नहीं था। प्राधिकरण के एसीईओ सुमित यादव की निगरानी में ओएसडी अभिषेक पाठक, ओएसडी राम नयन सिंह, वर्क सर्किल-3 के वरिष्ठ प्रबधंक राजेश कुमार निम, प्रभारी वरिष्ठ प्रबधंक प्रभात शंकर, सहायक प्रबंधक राजीव मोतला सहित स्थानीय पुलिस व प्राधिकरण के सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में कार्रवाई पूरी की गई। यह जमीन प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में है। यहां बिना अनुमति निर्माण किया गया था।

संपत्ति खरीदते वक्त सावधानी बरतें
एसीईओ ने चेतावनी दी कि अधिसूचित क्षेत्र में अनुमति के बिना या फिर बिना नक्शा पास कराए बिना अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। एसीईओ ने लोगों ने अपील की है कि ग्रेटर नोएडा में कहीं भी जमीन या फ्लैट खरीदने से पहले प्राधिकरण के भूलेख विभाग से संपर्क कर जानकारी जरूर प्राप्त कर लें। अवैध कॉलोनी में अपनी गाढ़ी कमाई न फंसाएं।

 

यूपी विधानसभा चुनाव का अखिलेश यादव ने बजाया बिगूल, जनता की समस्याएं जानने को जमीनी स्तर पर उतरें

यहां से शेयर करें