Greater Noida Authority:आवासीय प्लांट के लिए कई गुना लग रही उंची बोली
Greater Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना सफल ही नही बल्कि सफलतम साबित हो रही है। इस योजना के 26 भूखंडों का आनॅलाइन आक्शन रविवार को हुआ, जिसमें इन भूखंडों पर रिजर्व प्राइस से लगभग 3 गुना अधिक कीमत पर बोली लगाई गई। आज भी बोली लगाई जा रही है। जिसमें रिर्जव प्राइज से कई गुना पर प्लांट बिक रहे है।
सेक्टर 2 स्थित 120 वर्ग मीटर का एक भूखंड निर्धारित रिजर्व प्राइस 172 फीसदी अधिक दर पर बिका है। भूखंडों का ड्रा 4 दिन और चलेगा।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर संपत्ति विभाग ने बीते 20 जनवरी को 166 आवासीय भूखंडों की योजना लॉन्च की गई थी। इस योजना में 162 वर्ग मीटर से लेकर 738 वर्ग मीटर एरिया तक के भूखंड शामिल किए गए हैं। ये भूखंड ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 2, सेक्टर चाई थ्री, फाई थ्री, डेल्टा टू, डेल्टा थ्री, सिग्मा 2, सिग्मा वन में स्थित हैं। इस योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 फरवरी थी। इस योजना के भूखंडों के लिए एसबीआई के पोर्टल etender.sbi के जरिए आवेदन किये गये।
यह भी पढ़े:Noida News:थाने में जब पुलिसवालों के दांत देखकर बोले डाक्टर,जानें
रविवार से इन भूखंडों का आनॅलाइन आक्शन शुरू हो गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आनंद वर्धन ने बताया कि पहले दिन 26 भूखंडों का आनॅलाइन आक्शन हुआ। पहले दिन के ड्रा में 162 वर्ग मीटर और 220 वर्ग मीटर एरिया के भूखंड शामिल किए गए थे। इन 26 भूखंडों से रिजर्व प्राइस के आधार पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को 18.22 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद थी, लेकिन आनॅलाइन आक्शन होने पर ये भूखंड औसतन लगभग 3 गुना अधिक कीमत पर भूखंड बिके। प्राधिकरण को इन 26 भूखंडों से 3 माह में लगभग 52 करोड़ रुपए मिलेंगे।
Greater Noida Authority: इतना ही नहीं, ग्रेटर नोएडा में आवासीय भूखंड पाने की चाहत किस कदर हावी है, इसका एक उदाहरण भी रविवार को आक्शन के दौरान देखने को मिला। सेक्टर 2 स्थित 162 वर्ग मीटर का एक भूखंड निर्धारित रिजर्व प्राइस 172 फीसदी अधिक दर पर बिका है। रिजर्व प्राइस के हिसाब से इस भूखंड की कीमत 58.32 लाख रुपए थी, लेकिन आनॅलाइन आक्शन होने पर यह भूखंड लगभग 1.58 करोड़ रुपए में बिका है। इसी तरह सेक्टर 2 स्थित डी ब्लॉक में 220 वर्ग मीटर का भूखंड भी रिजर्व प्राइस से लगभग 160 फीसदी अधिक दर पर बिका है। रिजर्व प्राइस के हिसाब से इस भूखंड की कीमत 83.16 लाख रुपए तय की गई थी, लेकिन आनॅलाइन आक्शन में यह भूखंड 2,15,88,000 पर बिका।
यह भी पढ़े:Noida News:सांसद महेश शर्मा ने इग्जेक्युटिव बस सेवा को दिखाई हरी झंडी
आक्शन के लिए पात्र आवेदकों की सूची ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर अपलोड है। प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहना है कि एनसीआर के सबसे हरे-भरे शहर ग्रेटर नोएडा में ना सिर्फ औद्योगिक और वाणिज्यिक निवेश, बल्कि रिहायश के प्रति भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। रिजर्व प्राइस से 3 गुना अधिक कीमत प्राप्त होना, इसका ताजा उदाहरण है।
क्या कहती हैं प्राधिकरण की सीईओ
प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहना है कि एनसीआर के सबसे हरे -भरे शहर ग्रेटर नोएडा में ना सिर्फ औद्योगिक और वाणिज्यिक निवेश, बल्कि रिहायश के प्रति भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। रिजर्व प्राइस से 3 गुना अधिक कीमत प्राप्त होना, इसका ताजा उदाहरण है।