Greater Noida Authority। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बोड़ाकी और हजरतपुर में बुलडोजर चलाया। दरअसल, बोड़ाकी और हजरतपुर गांव में 40 हजार वर्गमीटर सरकारी जमीन है। इस जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा किया हुआ था। इसी जमीन को कब्जा मुक्त करवाने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची। प्राधिकरण ने करीब 30 करोड़ रुपए की जमीन को कब्जा मुक्त करवाया है।
यह भी पढ़े : विवेकानंद नगर में 100 झुग्गियों पर चला बुलडोजर
डिवीजन-6 के सीनियर मैनेजर चरण सिंह ने बताया कि बोड़ाकी और हजरतपुर गांव में 40,000 वर्ग मीटर सरकारी जमीन है। इस जमीन पर रेलवे जंक्शन बनना है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से प्रभावित किसानों को पहले ही पैसा दे दिया। कुछ दिनों पहले जानकारी मिली कि यहां पर कुछ लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर लिया।
जानकारी मिलने के बाद इसकी जांच की गई और जांच में मामला सही पाया गया। उन्होंने बताया कि गुरुवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची और बुलडोजर चलाया। इस दौरान कुछ लोगों ने हंगामा किया और कार्यवाही को रोकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस बल मौके पर मौजूद था। इसलिए लोगों को पुलिस ने संभाल लिया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम ने करीब 30 करोड़ रुपए की जमीन को मुक्त करवाया है।