Noida International Airport से उड़ाया हवाई जहाज, ट्रायल में मिली कामयाबी
1 min read

Noida International Airport से उड़ाया हवाई जहाज, ट्रायल में मिली कामयाबी

Noida International Airport: जेवर एयरपोर्ट यानी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालन को कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। बीते दिन यानी गुरुवार को एयरपोर्ट पर सफलतापूर्वक विमान उड़ाकर ट्रायल लिया गया। बताया जा रहा है कि ट्रायल सफल रहा है। इस ट्रायल के दौरान तकनीकी विशेषज्ञों की एक टीम के साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए थे। अफसरों ने बताया कि ट्रायल बिना किसी बाधा के पूरा हुआ और इसे पूरी तरह से सफल माना गया। विशेषज्ञों ने कुछ सुझाव दिए हैं, जिन पर जल्द ही अमल किया जाएगा।

एक-दूसरे को दी बधाई
बता दे कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट निर्माण की प्रक्रिया पिछले कुछ वर्षों से चल रही है और यह उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स में से एक है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई बार एयरपोर्ट का दौरा किया है, जिससे इस प्रोजेक्ट के प्रति सरकार की गहरी रुचि और समर्थन स्पष्ट होता है। ट्रायल की तैयारियां पिछले कुछ दिनों से की जा रही थीं। जब यह सफलतापूर्वक पूरा हुआ तो सभी ने खुशी व्यक्त की और एक-दूसरे को बधाई दी। मालूम हो कि यह एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनने जा रहा है। जिसका निर्माण 1,334 एकड़ में किया जा रहा है। रनवे की चैड़ाई 60 मीटर होगी और इसे इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि भारी बारिश के दौरान भी किसी प्रकार की समस्या न हो। अधिकारियों का दावा है कि निर्धारित समय पर निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

 

यह भी पढ़े : Greater Noida Authority: इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप में जापानी कंपनियां करेंगे निवेश

 

यहां से शेयर करें