Greater Noida: प्राधिकरण ने 8 जगहों पर रैन बसेरा बनाए, जीएम प्रोजेक्ट ने लिया जायजा

Greater Noida:

-गरीब-बेसहारा लोगों को आसरा देने के लिए ग्रेनो प्राधिकरण की पहल
-कोई भी व्यक्ति खुले आसमान में रात में सड़क पर दिखे तो प्राधिकरण को सूचना दें

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा। कड़ाके की सर्दी को देखते हुए गरीब-बेसहारा लोगों को रात गुजारने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से 8 जगहों पर रैन बसेरा बनाए गए हैं। ये रैन बसेरा सेक्टर पी थ्री के बरातघर, सेक्टर-ईकोटेक- 3 (नाइट शेल्टर), परी चौक पिंक ट्वायलेट के पास (2 कैनोपी बेस, डेल्टा टू के बरातघर, रोजा याकूबपुर बारात घर, ग्राम हल्दौनी (बारात घर) और जिम्स में बने हैं।

Greater Noida:

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने ग्रेटर नोएडा व ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अलग-अलग जगहों पर रैन बसेरा बनाने के निर्देश दिए हैं, जिसके चलते परियोजना विभाग ने ये रैन बसेरा सेक्टर पी थ्री के बरातघर, सेक्टर-ईकोटेक- 3 (नाइट शेल्टर), परी चौक पिंक ट्वायलेट के पास (2 कैनोपी बेस, डेल्टा टू के बरातघर, रोजा याकूबपुर बारात घर, ग्राम हल्दौनी (बारात घर) और जिम्स के पास रैन बसेरा बनवा दिए हैं। इन रैन बसेरा में 15 से 25 बिस्तर लगाए गए हैं। इनमें रात गुजारने वालों से किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। प्राधिकरण के महाप्रबंधक एके सिंह ने बृहस्पतिवार रात में इन रेन बसेरा का जायजा भी लिया। महाप्रबंधक ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर इन रैन बसेरा में और भी बिस्तर लगा दिए जाएंगे। अगर जरूरत पड़ी तो और जगहों पर भी रैन बसेरा बनाये जा सकते हैं। उन्होंने अपील की है कि ग्रेटर नोएडा में कोई भी गरीब या असहाय व्यक्ति मिले तो उसे रैन बसेरों में जरूर पहुंचा दें। प्राधिकरण के प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक एपी वर्मा के मोबाइल नंबर 9205691276 पर भी इसकी सूचना दे सकते हैं। प्राधिकरण की टीम रैन बसेरा तक पहुंचाने में मदद करेगी।

महाकुंभ में परियोजनाओं का उद्घाटनः पीएम मोदी बोले, महाकुंभ एकता का महाकुंभ

Greater Noida:

यहां से शेयर करें