ग्रेटर नोएडा में श्मशान तक पहुंचे के लिए उठानी पड़ रही मुसीबत, प्रशासन मौन

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के इमलिया गांव में मुर्दाें को श्मशा नतक पहुंचे के लिए मुसीबत उठानी पड़ रही है। गांव के ही एक व्यक्ति के निधन के बाद अंतिम यात्रा के दौरान भारी अव्यवस्थाएं सामने आईं। गांव के लोगों को शव लेकर कीचड़ से भरे रास्तों और गहरे गड्ढों से गुजरते हुए श्मशान घाट तक पहुंचना पड़ा। बारिश के बीच टूटी हुई टीन शेड और अव्यवस्थित श्मशान ने ग्रामीणों की परेशानियों को और बढ़ा दिया। इस पूरे वक्य का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इस मुद्दे को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन की कोर कमेटी के सदस्य बलराज हूंण के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि एन. जी. को संबोधित एक ज्ञापन ओएसडी गिरीश झा को सौंपा गया।
चैधरी प्रवीण भारतीय, करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक ने बताया कि गांव के निवासी लंबे समय से बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। श्मशान घाट में छत का अभाव, टूटी हुई व्यवस्था और गांव के मुख्य मार्गों की जर्जर स्थिति चिंताजनक है। उन्होंने बताया कि भोला प्रधान के भाई के निधन के बाद शव यात्रा के दौरान यह बदहाल स्थिति सामने आई।
स्मार्ट विलेज के दावे खोखले
बता दें कि प्राधिकरण ने सभी गांवों को स्मार्ट विलेज बनाने का दावा किया था, लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर है।ष् संगठन के वरिष्ठ सदस्य आलोक नागर ने भी मूलभूत सुविधाओं की कमी पर चिंता जताई और बताया कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो संगठन आंदोलन करेगा।

 

यह भी पढ़ें: UP कांग्रेस अध्यक्ष पर FIR विरोध में नोएडा के कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम ज्ञापन

यहां से शेयर करें