Greater Noida Authority: किसानों को मनाने में प्राधिकरण अफसर और जनप्रतिनिधि विफल दिख रहे है। अब सभी संगठन एकत्र होकर ग्रेनो प्राधिकरण दफ्तर तक जुलूस निकालेंगे। इसका मतलब ये हुआ कि अब प्राधिकरण पर 16 फरवरी का दिन भारी पड़ सकता है। इतना ही नही पंजाब के किसानों के दिल्ली बॉर्डर पर पहुंचने पर उनको अपना समर्थन देकर आंदोलन में शामिल होंगे।
भारत बंद के दौरान जमीन अधिग्रहण के मुद्दों को प्रमुखता से उठाने से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर चल रहे किसानों के आंदोलन को तेज कर दिया है। 16 फरवरी को होने वाले चक्का जाम में जनपद के सभी किसान संगठन सहयोग करेंगे। सभी संगठन एकत्र होकर ग्रेनो प्राधिकरण कार्यालय तक जुलूस निकालेंगे। अब आसपास के ही नही बल्कि पंजाब के किसानों के दिल्ली बार्डर पर पहुंचने पर उनको अपना समर्थन देकर आंदोलन में शामिल होंगे। इसको लेकर संगठनों की बैठकें चल रही है।
यह भी पढ़े : Greater Noida वेस्ट के बायर्स ने मेट्रो की मांग को लेकर सड़क पर किया प्रदर्शन
बताया गया है कि किसानों की मांगों को लेकर होने वाले भारत बंद को अखिल भारतीय किसान सभा, भारतीय किसान परिषद, जय जवान जय किसान,, किसान यूनियन अजगर, किसान एकता, किसान यूनियन पथिक, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी, जनवादी महिला समिति, सीटू, समाजवादी पार्टी के अलावा 16 किसान-मजदूर संगठनों ने समर्थन का ऐलान किया है। अब चक्का जाम के दिन जुलूस में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने के लिए किसानों से अपील की जा रही है। अलग अलग स्थानों से किसानों के जत्थे परी चैक पहुंचेंगे। वहां से जुलूस से रूप में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर जाकर किसानों के धरने में शामिल होंगे।
यह भी पढ़े : Greater Noida: ग्रेनो वेस्ट में 854 को घर, किसानों को भी मिलेगा प्लॉट
इस बाबत किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि 8 फरवरी को किसान सभा एवं अन्य संगठनों के साथ पुलिस कमिश्नर से हुई बातचीत में पुलिस कमिश्नर ने 11 फरवरी तक का समय मांगा था। आश्वासन दिया था कि गत 11 फरवरी के बाद उच्च स्तरीय बातचीत कराकर समस्या का समाधान कराया जाएगा। पुलिस कमिश्नर के आश्वासन के बाद किसान सभा ने 16 तारीख के जुलूस की घोषणा की है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के किसान संगठन एकजुट है। लड़ाई आर-पार की है। वहीं, रविवार को ग्रेनो प्राधिकरण पर धरना जारी रहा। उसमें प्रताप भाटी, फिरेराम भाटी, इंद्र भाटी, शांति देवी, गीता देवी, अमित भाटी, डॉ ओमप्रकाश, विजय यादव, मोहन मुखिया, भगत सिंह, अजब सिंह नेताजी, निशांत रावल, मोहित नागर, राजपाल भाटी, अजब सिंह नागर, रन सिंह, मदनलाल भाटी, रीना देवी, तिलक देवी, मुकुल यादव, सुरेश यादव, सुधीर रावल, अजब सिंह, सुनील भाटी, निरंकार प्रधान, नितिन चैहान आदि मौजूद रहे।