Greater Noida । थाना ईकोटेक प्रथम क्षेत्र के लुकसर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 58 वर्षीय एक कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कैदी को 2 अप्रैल 2023 में ही सहारनपुर जेल से गौतम बुध नगर जेल भेजा गया था और वह आजीवन कारावास की सजा काट रहा था।
यह भी पढ़े: Noida News: प्रयागराज में इंटरनेट बंद, नोएडा में हाई अलर्ट
थाना ईकोटेक प्रथम की थाना प्रभारी सरिता मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद गौतम बुध नगर की लुकसर जेल में 2 अप्रैल वर्ष 2023 में सहारनपुर जेल से कैदी को यहां भेजा गया। उन्होंने बताया कि कैदी प्रवीण कुमार 58 वर्ष पुत्र धर्मपाल निवासी गांधी कॉलोनी बाबा लाल दास रोड जिला सहारनपुर थाना परतापुर मेरठ मामले में आजीवन कारावास की सजा हुई थी और उस पर दूसरा मामला सहारनपुर के में 10 वर्ष की सजा और 10 हजार रुपए का जुमार्ना हुआ था। उसे सहारनपुर से 2 अप्रैल वर्ष 2023 में जनपद गौतम बुध नगर की जेल में भेजा गया था। 13 अप्रैल को उसकी तबीयत खराब होने पर उसे इलाज के लिए राजकीय आयुर्वेदिक संस्थान भेजा गया। जहां रविवार सुबह 11 बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। और मृतक के परिजनों को जानकारी दे दी है।