घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिलाएं डरी-सहमी हालत में “हेल्प! हम फंसे हैं, कोई है इधर…” चिल्लाती और अलार्म बजाती नजर आ रही हैं। महिलाओं का कहना है कि लिफ्ट रुकते ही घुटन और डर महसूस होने लगा था। काफी देर बाद कुछ निवासियों ने अलार्म की आवाज सुनी और मेंटेनेंस टीम को सूचना दी। इसके बाद लिफ्ट को मैनुअली खोलकर महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
निवासियों का आरोप
सोसायटी के लोगों ने गुस्सा जताते हुए कहा कि यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी एक बच्चा आधे घंटे तक लिफ्ट में फंसा रह चुका है, लेकिन तकनीकी खराबी दूर नहीं की गई। निवासी अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (AOA) पर रखरखाव में कोताही बरतने का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि लिफ्टों की नियमित जांच और सुरक्षा मानकों का पालन नहीं हो रहा। बार-बार शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। लोग सिक्योरिटी व्यवस्था पर भी सवाल उठा रहे हैं – इमरजेंसी अलार्म बजने पर भी तुरंत मदद क्यों नहीं मिली? सिक्योरिटी टीम को ऐसी आपात स्थितियों के लिए प्रशिक्षित करने की मांग की जा रही है।
निवासियों ने AOA से लिफ्टों की तत्काल मरम्मत और पूर्ण सुरक्षा ऑडिट कराने की मांग की है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाईराइज सोसाइटियों में लिफ्ट से जुड़े हादसे आम हो गए हैं, जिससे रहवासियों में दहशत का माहौल है। फिलहाल इस घटना पर AOA या मेंटेनेंस एजेंसी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

