Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के कासना स्थित करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यालय पर बुधवार को गौतम बुद्ध नगर के गांव एवं शहर के उत्थान हेतु व भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को संगठन के जिला अध्यक्ष गौरव भाटी (युवा प्रकोष्ठ) के नेतृत्व में प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चैधरी प्रवीण भारतीय व मास्टर दिनेश नागर ने बताया कि गौतम बुध नगर के विभिन्न गांवों एवं शहरों के विकास के उत्थान हेतु कार्य करने वाले बलराज हूंण, हरीश भाटी, बिल्लू नागर व रिंकु भाटी को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
चैधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि गौतम बुध नगर में विकास हेतु तीन प्राधिकरण है जिनमें भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, भ्रष्टाचार को रोकने एवं खत्म करने हेतु डॉक्टर दीपक शर्मा पिछले लंबे समय से आरटीआई कानून का प्रयोग कर भ्रष्टाचार का खुलासा कर रहे हैं उनके इस भ्रष्टाचारी विरोधी कार्य को देखते हुए करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने उन्हें प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान मास्टर दिनेश नागर, कुलबीर भाटी, पिंटू मास्टर, टीटू भाटी, राकेश नागर आदि लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : खुशखबरीः डिप्टी सीएम ने हाईटेक बीएमटी वार्ड किया जनता को समर्पित