Greater Noida: लूट चोरी की मोबाइल के साथ पकड़ा शातिर बदमाश, ऐसे देता था वारदात को अंजाम

Greater Noida:  थाना सूरजपुर पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी व लूट के 6 मोबाइल फोन, चोरी की मोटरसाइकिल, 15 सौ रुपये नगद (मोबाइल बेचकर प्राप्त) व एक चाकू बरामद किया है।
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा ह़रदेश कठारिया ने बताया कि थाना सूरजपुर के थाना प्रभारी विनोद कुमार ने मुखबिर की सूचना पर  एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया उन्होंने पकड़े गए अभियुक्त का नाम विशाल पुत्र सतवीर बताया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी/स्नैच किये हुए 6 मोबाइल फोन, चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल, 1500 रुपये नगद (मोबाइल बेचकर प्राप्त) व एक अवैध चाकू बरामद किया गया है। एडिशनल डीसीपी ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त अपने अन्य साथी के साथ मिलकर भिन्न-भिन्न जगहों से मोबाइल फोन आदि चोरी व स्नैच किये जाते है, इसी क्रम में अभियुक्त द्वारा अपने साथी मनीष के साथ मिलकर डेल्टा-3 से रेडमी नोट को छीना गया था तथा मोबाइल फोन को बेचकर प्राप्त रुपयो में से अभियुक्त विशाल पुत्र सतबीर के कब्जे से 1500 रुपये नगद प्राप्त किये गये है। अभियुक्त के अन्य साथी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने उसके पास से आधा दर्जन मोबाइल फोन लूट व चोरी के बरामद किए हैं। साथ ही घटनाओं में प्रयोग की जा रही चोरी की बाइक, चाकू, नगदी आदि बरामद किए हैं।

 

यह भी पढ़ें: डीएम मनीष वर्मा की हिदायत: चुनाव आयोग के नियमों का पालन करें राजनीतिक दल

यहां से शेयर करें