ग्रेटर नोएडा से फरीदाबाद का रास्ता अब छोटा होने वाला है। अब फरीदाबाद में बने मंझावली पुल से जोड़ा जाएगा। इसके लिए एक किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जानी है, मगर जमीन का मुआवजा न मिलने से किसान निर्माण नहीं होने दे रहे। अब जिला प्रशासन ने 40 किसानों की सूची तैयार कर इन्हें 25 करोड़ रुपये मुआवजा बांटने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि हरियाणा की सीमा में मंझावली गांव के सामने यमुना नदी पर ग्रेटर नोएडा जाने के लिए पुल तैयार हो चुका है, लेकिन ग्रेटर नोएडा के गांव अट्टा गुजरान से सड़क का निर्माण कार्य पूरा न होने के चलते यहां सुगम तरीके से यातायात सुचारू नहीं हो पा रहा है।
एडीएम एलए बच्चू सिंह बोले
मंझावली पुल को ग्रेनो तक जोड़ने के लिए करीब एक किलोमीटर सड़क का निर्माण होना है, लेकिन भूमि विवाद के चलते 10 वर्ष से यह काम अटका पड़ा है। पुल तक सड़क का निर्माण करने के लिए प्रशासन को 6.5 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण करना है। अधिग्रहण से प्रभावित 40 किसान की सूची तैयार हो चुकी है, जिन्हें प्रशासन ने 3720 रुपये प्रतिकर के हिसाब से करीब 25 करोड़ रुपये मुआवजा बांटने की सूची तैयार कर ली है। मुआवजा वितरण के बाद जल्द सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। एडीएम एलए बच्चू सिंह के मुताबिक मंझावली पुल तक सड़क निर्माण के लिए किसानों से सहमति बन चुकी है। जल्द किसानों को मुआवजा दे दिया जाएगा। कच्ची सड़क से वाहनों का आवागमन रू लंबे समय से सड़क नहीं बनने से लोग परेशान हैं। फरीदाबाद जल्दी पहुंचने के लिए लोग अधूरी सड़क से ही गुजरकर पुल पर वाहनों के साथ जा रहे, जिससे हादसे का खतरा बना रहता है। बारिश या लापरवाही के चलते कच्ची सड़क से वाहनों के फिसलने का डर बना रहता है।
यह भी पढ़े : Noida: पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर ने किया ध्वजारोहण