पर्यावरण बचाने की शानदार पहलः समाजसेवी सुखमनी ढिल्लन जगह जगह लगा रही वृक्ष
1 min read

पर्यावरण बचाने की शानदार पहलः समाजसेवी सुखमनी ढिल्लन जगह जगह लगा रही वृक्ष

नोएडा और आसपास के इलाकों में पर्यावरण को लेकर लोगों में काफी जागरूकता आ रही है। बढ़ते प्रदूषण पर काबू पाने में सरकारे विफल है, लेकिन समाजसेवी अब इसे दूसरे ढंग से दुरुस्त करने में लगे हैं। इसी क्रम में समाजसेवी सुखमनी ढिल्लन जगह जगह पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाने की कोशिश कर रही है। बता दें कि सेक्टर 78 में समाजसेवी सुखमनी ढिल्लन ने वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया। हर वर्ष लगाती है कई सौ पौधे लगाकर लोगोें को पर्यावरण को बचाने का संदेश देती है। सुखमनी ढिल्लन ने बताया कि अपने पौधों की देखभाल खुद अपने कर्मचारियों से करवाती हैं। बढ़ते प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग से बचाना है तो वृक्ष लगाना बेहद जरूरी है। शहरी विकास तेजी से बढ़ रहा इस लिए प्रकृति को बढ़ावा देने के लिए पौधे लगाने को सबको आगे आना होगा। उन्होंने केवल नोएडा के सेक्टर 78 और 79 में वृक्ष लगाने की पहल की थी।

 

यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission: सात लाख कर्मचारी होंगे मालामाल… बढ़ने वाली है सैलरी

यहां से शेयर करें