Noida News: सैक्टर 34 स्थित सामुदायिक केंद्र में एक्यूपंक्चर शिविर का आयोजन किया गया। यह निशुल्क कैंप फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए सेक्टर-34 द्वारा जैना एक्यूपंक्चर के सहयोग से आयोजित किया गया। फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए की यह पहल शानदार मानी जा रही है।
फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए सेक्टर-34 महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि निःशुल्क जांच शिविर में 100 से अधिक सभी आयु वर्गों के लोगों ने अपनी जांच करवाई इस दौरान कैम्प में जैना एक्यूपंक्चर के डॉ अमित जैन ने अपनी टीम के साथ लोगों का चेकअप किया। लोगों को एक्यूपंक्चर और मेगनेटिक थैरेपी ट्रीटमेंट के बारे में समझाते हुए इसके लाभ भी बताए गए।
उन्होंने एक्यूपंक्चर द्वारा जोड़ों के दर्द, मांसपेशियों में दर्द, अकड़न, ऐंठन, कटिस्नायुशूल आदि से लोगों का इलाज किया तथा आवश्यक जानकारी भी उपलब्ध करवाई ।
मदद को बढे हाथः बीएसएफ के साथ पंजाब बॉर्डर काम कर रही ये सोसाइटी

