great festival chhath : प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को महापर्व छठ की शुभकामनाएं दीं
1 min read

great festival chhath : प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को महापर्व छठ की शुभकामनाएं दीं

great festival chhath :  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज (रविवार) सूर्योपासना के महापर्व छठ पर समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने भगवान सूर्य से हर किसी के जीवन में खुशहाली लाने की प्रार्थना की।

great festival chhath :

प्रधानमंत्री ने एक्स पर प्रेषित शुभकामना संदेश में कहा-‘महापर्व छठ के संध्या अर्घ्य के पावन अवसर पर अपने सभी परिवारजनों को मेरी अनंत शुभकामनाएं। सूर्यदेव की वंदना हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे। जय छठी मइया।’

great festival chhath :

इससे पहले बीते कल (शनिवार) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने छठ पूजा के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं थीं। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा था-‘छठ पूजा के शुभ अवसर पर, मैं सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। छठ सूर्य देव की पूजा को समर्पित पर्व है। यह नदियों, तालाबों और पानी के अन्य स्रोतों के प्रति श्रद्धा और कृतज्ञता व्यक्त करने का भी अवसर है।’

great festival chhath :

यहां से शेयर करें