GRAP Action: 17 संस्थानों पर 16 लाख 80 हजार रुपए का जुर्माना
1 min read

GRAP Action: 17 संस्थानों पर 16 लाख 80 हजार रुपए का जुर्माना

नोएडा, दिल्ली और पूरे एनसीआर में लगातार हवा जहरीली हो रही है। ग्रेप को लेकर रीजनल पॉल्यूशन कटोल विभाग की कार्रवाई जारी है। बीते दिन यानी शुक्रवार को प्रदूषण फैलाने पर 17 संस्थानों पर 16 लाख 80 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। जुर्माना नहीं भरने पर इनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। रीजनल पॉल्यूशन अधिकारी उत्सव ने बताया, निरीक्षण के दौरान देखा गया कि इन सभी स्थानों पर सीएंडडी मटेरियल खुले में पड़ा था। इस कंस्ट्रक्शन मटेरियल को न तो ग्रीन शीट से ढका गया था। और न ही रेगुलर रूप से यहां पानी का छिड़काव किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें: हैलो मै Noida Police से बोल रही हूं, ये सुनने के बाद किसी को दुख हुआ तो कोई खुशी से झूम उठा

 

GRAP Action: हवा और कंस्ट्रक्शन कार्य होने से यहां लगातार धूल उड़ रही थी। इससे यहां का एक्यूआई लगातार खराब हो रहा था। जबकि नोएडा में 1 अक्टूबर से ग्रेप लागू है। इसके बाद भी यहां एनजीटी और ग्रेप दोनों के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था। इसलिए जुर्माना लगाया गया। प्राधिकरण की ओर से भी लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उनकी ओर से सड़कों पर एसटीपी के शोधित पानी से जमकर छिड़काव किया जा रहा है। साथ मैकेनिक स्वीपिंग की जा रही है।

इन पर लगाया गया जुर्माना

सेक्टर-150 गोद रेज नेस्ट ( ब्रिक राइस डेवलपर्स) पर 5 लाख
एसजेवाईजे इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड सेक्टर-158 पर 50 हजार
सेक्टर-155 प्लाट नंबर 100 पर 50 हजार रुपए
सेक्टर-155 प्लाट नंबर 101 पर 50 हजार रुपए
सेक्टर-155 प्लाट नंबर 107 पर 50 हजार
सेक्टर-155 प्लाट नंबर-81 पर 30 हजार
सेक्टर-155 प्लाट नंबर -79 सेक्टर-30 हजार
सेक्टर-155 प्लाट नंबर 92 पर 50 हजार
सेक्टर-155 प्लाट नंबर 93 पर 50 हजार
सेक्टर-155 प्लाट नंबर 98 पर 50 हजार
सेक्टर-8 एफ-49 20 हजार रुपए
सेक्टर-76 आम्रपाली सिलिकॉन सिटी फेज-3 क्रिस्टल होम्स 5 लाख
सेक्टर-8 ई-23सी पर 50 हजार
नोएडा प्राधिकरण वेंडर सेक्टर-75 पर 50 हजार
सेक्टर-80 के प्लाट नंबर 31,32,33 पर क्रमशः 50-50 हजार का जुर्माना

यहां से शेयर करें