खेत में दादा पौते की मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा
थाना दनकौर क्षेत्र के अर्तगम अट्टापीर गांव में बीते दिन यानी शुक्रवार को खेत में चल रहे ट्यूबवेल पर पानी पीने जा रहे दादा हरकिरन (80) और पोते सोनू (28) की करंट लगने से मौत हो गई। ट्यूबवेल से कुछ दूर पहले ही जमीन पर बिजली के नंगे तार पड़े थे। जहां करंट की चपेट में आने से यह हादसा हुआ। एक ही घर में हुई दो मौत के बाद परिजन सदमे में हैं। जनकारी के अनुसार गांव अट्टापीर निवासी सोनू दादा हरकिरन के साथ खेतों पर काम कर रहा था। हरकिरन के खेत के पास में अट्टापीर निवासी रमेश का खेत में ट्यूबवेल से सिंचाई हो रही थी। काम करते करते सोनू और हरकिरन को प्यास लगी। पानी पीने के लिए दोनों रमेश के खेत में लगे ट्यूबवेल के पास जाने लगे। ट्यूबवेल से कुछ पहले ही जमीन पर बिजली के नंगे तार पड़े थे।
यह भी पढ़े : Noida Farmers Protest: एफआईआर वापस नही ली तो किसान उठाएंगे ये कदम
ठस बीच करंट की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए। हादसे में दोनों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं, थाना बीटा-2 पुलिस ने हादसे की अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है। पुलिस को अब तक इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है।
करंट से बच्चे की मौत मामले में बिजलीकर्मियों पर केस दर्ज
रबूपुरा में गत दिनों तैमूर (7) की करंट से मौत के मामले में विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। परिजनों ने मामले की शिकायत की थी। बृहस्पतिवार शाम को तैमूर घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। तभी बिजली के पोल में करंट आ गया। इस मामले में बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ।