सेंट हुड कॉन्वेंट स्कूल में गणपति बप्पा का भव्य स्वागत

Dadri News: सेंट हुड कॉन्वेंट स्कूल, दादरी में गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। विद्यालय प्रांगण में विधिवत पूजन एवं गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई, जहां पूरा विद्यालय परिवार उमंग और भक्ति भाव से सराबोर दिखा।
कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. आशा शर्मा, प्रबंधक संदीप शर्मा, लक्ष्य शर्मा, अर्पित शर्मा एवं जय हो समिति के सदस्य मौजूद रहे। सभी ने गणेश प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आरती की। स्टाफ और बच्चों ने भी पूरे उत्साह से भाग लिया।
इस अवसर पर डॉ. आशा शर्मा ने कहा कि गणेश चतुर्थी केवल धार्मिक आस्था का पर्व नहीं है, बल्कि यह बच्चों में संस्कृति और परंपराओं के प्रति प्रेम व समझ को भी प्रोत्साहित करता है। उन्होंने अगले 9 दिनों तक विद्यालय में विशेष पूजन और आरती आयोजित होने की जानकारी दी। भक्तिमय माहौल में कार्यक्रम का समापन ह्लगणपति बप्पा मोरयाह्व के जयघोष के साथ हुआ।

ये भी पढ़े: शराब तस्कर को पकड़ा

यहां से शेयर करें