modinagar news इंद्रापुरी वार्ड 6 में विकास कार्य कराने को लेकर शुक्रवार को नगर पालिका परिषद चेयरमैन विनोद वैशाली ने विचार विमर्श किया। इससे पूर्व पालिका अध्यक्ष विनोद वैशाली का स्वागत पदाधिकारियों ने फूल माला व प्रतीक चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि गली में निकलने में बेहद परेशानी होती थी। पालिका अध्यक्ष विनोद वैशाली ने सड़क व नाली बनवाकर मोहल्ले वासियों का दिल जीत लिया। इस मौके पर शानुज गौतम, ब्रह्म सिंह, राजाराम, ब्रह्मपाल सिंह, महेंद्र सिंह, यश, आकाश गौतम एड्वोकेट्, रामप्रसाद दरोगा, चरण सिंह मौजूद रहे।