सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल में भव्य करियर दिशा-संधान कार्यक्रम

ghaziabad news   सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल में एक भव्य करियर दिशा-संधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रबंधन समिति ने रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि इसमें विद्यालय के 30 से अधिक पूर्व छात्र स्वयं स्टॉल्स पर उपस्थित रहकर वर्तमान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर रहे थे। कुल 59 स्टॉल्स पर विभिन्न शैक्षणिक कोर्स, कॉलेज,यूनिवर्सिटी, तथा प्रवेश परीक्षाओं की व्यापक जानकारी दी गई। छात्रों को सरकारी और निजी संस्थानों, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, और कोर्स चयन जैसे महत्त्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी मिली।
कार्यक्रम में सेवाभारती सेवाधाम जैसे सामाजिक संगठनों और सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भी भाग लेकर इसका लाभ उठाया।
विशिष्ट अतिथि सीए (डॉ.) जीएस ग्रेवाल ने छात्रों और शिक्षकों के प्रयासों की भूरि-भूरि सराहना करते हुए कहा कि, “ऐसे आयोजन छात्र जीवन में दिशा देने का कार्य करते हैं, और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखते हैं।
सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि वह केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि समग्र व्यक्तित्व विकास के लिए भी प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में गाजियाबाद-एनसीआर के विभिन्न विद्यालयों से 200 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस मौके पर सीए (डॉ.) जी.एस. ग्रेवाल, चितरंजन चटोपाध्याय (मेम्बर काउंसिल आईसीएमएआई), सीए विभोर जिंदल और अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें