1 min read

कुलपतियों का इस्तीफा मांगने पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पर निशाना

 

Kerala: केरल में सरकार और राज्यपाल के बीच विवाद होना आम बात हो गई है। इस बार राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राज्य के 9 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों का इस्तीफा मांगा है। राज्यपाल की इस कार्रवाई पर विवाद शुरू हो गया है। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पर निशाना साधा और उनपर आरएसएस के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है। आरिफ मोहम्मद खान ने सभी से अपना इस्तीफा सोमवार यानि सुबह साढ़े 11 बजे तक को कहा था।

वहीं राज्यपाल के एक्शन पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि वो अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, राज्यपाल आरिफ अपने से अधिक शक्तियों का प्रयोग करने के लिए चांसलर पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। यह अलोकतांत्रिक है और कुलपतियों की शक्तियों का अतिक्रमण है। राज्यपाल का पद सरकार के खिलाफ नहीं, बल्कि संविधान की गरिमा को बनाए रखने के लिए है। वह आरएसएस के औजकी कठपुतली की तरह काम कर रहे हैं।
केरल राजभवन ने एक ट्वीट में कहा कि 9 कुलपतियों में एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति भी शामिल हैं। ट्वीट में कहा गया, “2022 की सिविल अपील संख्या 7634-7635, 2021 की (एसएलपी (सी) संख्या 21108-21109) में माननीय सुप्रीम कोर्ट के दिनांक 21.10.22 के फैसले को बरकरार रखते हुए माननीय राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने 9 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को इस्तीफा देने का निर्देश दिया है।

यहां से शेयर करें