‘सरकार शिक्षा की गुणवत्ता व शिक्षकों के सम्मान के लिए सजग’

विधायक अजीत पाल ने शिक्षकों अभिनंदन समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षकों को किया सम्मानित
Muradnagar news :  प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों के लिए मुरादनगर के राज पैलेस में शुक्रवार को अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक मुरादनगर अजीत पाल त्यागी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश यादव एवं संघ के जिलाध्यक्ष रवींद्र राणा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ अनुज त्यागी ने बताया कि विभाग से प्रतिवर्ष शिक्षक सेवानिवृत्त होते हैं। उनका सम्मान प्रतिवर्ष शिक्षक संघ करता है। इस अवसर पर सभी अतिथियों को शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने पगड़ी व स्टॉल पहनाकर स्वागत किया। सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर व जीवन वृत्त के साथ गीता व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
विधायक अजीत पाल ने कहा कि प्रत्येक शिक्षक मेरे परिवार का सदस्य है। आज इतने बड़े स्तर पर शिक्षकों को एक साथ सम्मानित करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश यादव ने कहा कि आज सरकार शिक्षा की गुणवत्ता व शिक्षकों के सम्मान के प्रति पूरी तरह सजग है व शिक्षा के उत्थान के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। विभाग में इतने वर्षों तक सेवा करने के बाद प्रत्येक शिक्षक इस अभिनन्दन का अधिकारी है। संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अमित यादव एवं कार्यक्रम अध्यक्ष रवींद्र राणा ने सभी शिक्षकों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
इस अवसर पर कार्यक्रम में विधायक अजीत पाल त्यागी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव, जिला समन्वयक पवन कुमार भाटी, गौरव त्यागी, राकेश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी मुरादनगर जमुना प्रसाद, संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. अनुज त्यागी, संघ के जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, शैक्षिक महासंघ के महामंत्री कनक त्यागी,ब्लॉक अध्यक्ष अमित यादव,ब्लॉक मंत्री अजय, प्रमोद सिरोही ब्लाक अध्यक्ष भोजपुर पुष्पेंद्र सिंह, मुरादनगर के कोषाध्यक्ष साजिद मलिक व शिक्षक मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें