1 min read
Google Case: सुप्रीम कोर्ट गूगल पर लगाए गए जुमार्ने की होगी सुनवाई
Google Case: प्रतिस्पर्धा आयोग की ओर से लगाए गए 1,338 करोड़ रुपये के जुमार्ने के खिलाफ गूगल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल यानी 19 जनवरी को सुनवाई करेगा। इसके पहले सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने गूगल से पूछा था कि क्या गूगल यूरोप वाले मानक का पालन भारत में भी करने को तैयार है।
यह भी पढ़े: DELHI: Deputy CM मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल पर साधा निशाना
Google Case:प्रतिस्पर्धा आयोग ने अक्टूबर 2022 में एन्ड्रॉयड के लिए बाजार में अपनी प्रमुख स्थिति का दुरुपयोग करने के लिए 1,338 करोड़ रुपये का जुमार्ना लगाया था। प्रतिस्पर्धा आयोग के फैसले के खिलाफ नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (एनसीएलएटी) का दरवाजा खटखटाया। एनसीएलएटी ने 4 जनवरी को प्रतिस्पर्धा आयोग के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया और गूगल से जुमार्ने की राशि का दस फीसदी जमा करने का आदेश दिया।