मेरठ में पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे
1 min read

मेरठ में पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे

meerut news मेरठ में शुक्रवार सुबह मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए। सिटी स्टेशन से मेरठ कैंट स्टेशन के बीच हुई घटना से रेलवे विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। घटना शंटिंग के समय की बताई जा रही है। रेलवे विभाग की चूक है या फिर किसी की साजिश, इसको लेकर जांच की जा रही है। रेलवे अधिकारी पूरे मामले में जानकारी देने से बच रहे हैं।
कैंट स्टेशन से मेरठ सिटी स्टेशन की तरफ जा रही मालगाड़ी के 3 डिब्बे अचानक जोर की आवाज के बाद पटरी से उतर गए। इसके चलते आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई। ये घटना किसी चूक के चलते हुई है या फिर किसी साजिश के चलते ऐसा हुआ है, इसको लेकर रेलवे के अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। रेलवे मुख्यालय में पूरी घटना की जानकारी दी गई है, दिल्ली से रेलवे के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

meerut news

मौके पर मौजूद रेलवे के अधिकारी घटना की जानकारी देने से बचते रहे। वे मालगाड़ी के बारे में भी स्पष्ट नहीं बता रहे हैं। जिस तरह से पूरे घटनाक्रम को छिपाया जा रहा है, उससे लापरवाही के चलते डिब्बे पटरी से उतरने की आशंका है।
कभी सहारनपुर तो कभी हापुड़ से आने की बात करते रहे
रेलवे के अधिकारी पहले जहां मालगाड़ी को सहारनपुर से आना बता रहे थे वहीं, बाद में उन्होंने बताया कि ये मालगाड़ी हापुड़ से आई थी। सिटी स्टेशन पर आने के बाद मालगाड़ी वॉशिंग के लिए जा रही थी, इसी बीच तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। मालगाड़ी में सामान नहीं था। रेलवे के अधिकारियों ने निरीक्षण करने के बाद डिब्बों को पटरी पर लाने का काम शुरू कर दिया गया। दो डिब्बों को पटरी पर लाकर उन्हें यार्ड ले जाया गया। खबर लिखे जाने क तीसरे डिब्बे को हटाने काम चल रहा था।

meerut news

यहां से शेयर करें