Good News: ATM से निकलेगा PF का पैसा, क्या होगी पैसे निकालने की लिमिट

Good News:

Good News: नई दिल्ली। देश में करोड़ों नौकरीपेशा लोगों के लिए एक खुशखबरी है. नए साल 2025 में निजी क्षेत्र के कर्मियों के सबसे बड़े सामाजिक सुरक्षा कवच कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के खातों को बैंक खातों की तरह संचालन करने को हकीकत में बदला जाएगा। कर्मचारी भविष्य निधि खातों को बैंकिंग ट्रांजैक्शन जैसा सुविधाजनक बनाने के तीसरे चरण के सुधार ईपीएफओ 3.0 लागू किए जाएंगे। मोबाइल बैंकिग की तरह ईपीएफओ खाता धारकों को मोबाइल ऐप से अपने खाते का संचालन करने का विकल्प भी मिलेगा।

Good News:

केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि ईपीएफओ के सब्सक्राइबर्स को इस साल मई-जून तक EPFO का मोबाइल ऐप्लिकेशन और डेबिट कार्ड की सुविधा देने के लिए तैयारी चल रही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अभी ईपीएफओ 2.0 पर काम चल रहा है और पूरे आईटी सिस्टम को अपग्रेड किया जा रहा है, जनवरी के आखिरी तक यह काम पूरा हो जाएगा. इसके बाद मई-जून तक EPFO 3.0 ऐप आएगा. इस ऐप के जरिए ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स को बैंकिंग सुविधाएं मिलेंगी. खास बात है कि इसके साथ ही पूरा सिस्टम सेंट्रलाइज्ड हो जाएगा और क्लेम सेटलमेंट की प्रोसेस बहुत आसान हो जाएगी.

Good News:

EPFO: RBI और वित्त मंत्रालय के बीच बातचीत जारी
श्रम मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो EPFO 3.0 के माध्यम से सब्सक्राइबर्स को बैंकों जैसी सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर आरबीआई और फाइनेंस मिनिस्ट्री के बीच बात चल रही है. ऐसे में सब्सक्राइबर्स को डेबिट कार्ड मिलेगा और एटीएम से ईपीएफओ का पैसा निकाल सकेंगे.

EPFO: आसानी से कर सकेंगे अकाउंट एक्सेस
अभी ईपीएफओ खाते के आंकड़े और ब्यौरे कई बार क्षेत्रीय कार्यालयों के स्तर पर ही रह जाने की शिकायतें आती हैं तो तबादले या नौकरी बदलने से जुड़े मामलों में कई बार खातों के समायोजन की शिकायतें सामने आती हैं। खातों का केंद्रीयकरण हो जाने के बाद सदस्यों को न केवल अपने अकाउंट सहजता से एक्सेस करने की सुविधा होगी बल्कि हर महीने के ईपीएफ अंशदान के आने से लेकर पेंशन फंड आदि के योगदान का ब्यौरा भी देखने को मिलेगा।

Good News: क्या होगी निकासी की लिमिट
हालांकि, ऐसा नहीं है कि एटीएम कार्ड मिलने पर सब्सक्राइबर अपने अंशदान का पूरा पैसा निकाल सकेंगे, क्योंकि इसके लिए एक लिमिट तय की जा सकती है. अच्छी बात है कि इस राशि को निकालने के लिए पहले की तरह ईपीएफओ की अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी. सरकार की इस पहल से ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स को बड़ा फायदा होगा. क्योंकि, उन्हें पैसे निकालने के लिए फार्म भरने के झंझट से मुक्ति मिलेगी और न ही ऑफिस के चक्‍कर लगाने होंगे.

Good News:

यहां से शेयर करें