Noida News: प्रयागराज में हुए कुंभ मेले में करोड़ों लोगों ने स्नान किया। नोएडा शहर से भी बड़ी संख्या में लोगों ने कुंभ मेले में स्नान किया। सांसद डा महेश शर्मा ने बताया कि बहुत से हमारे निवासी किसी कारणवश प्रयागराज नहीं जा सके। उनके लिए नोएडा पवित्र गंगाजल पहुचा गया है। ये पवित्र गंगाजल फायर टेडरों में लाया गया है। डाक्टर महेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जी कि अपेक्षा है कि उत्तर प्रदेश के निवासीगण जोकि किसी कारणवश प्रयागराज नहीं जा सके हैं ऐसे लोगों के लिए भी कुम्भ मेले से संगम के पवित्र गंगाजल कि व्यवस्था कि गई है।
फोनरवा दफ्तर पहुंचे फायर टेंडर
फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि फोनरवा ने फायर डिपार्मेंट नोएडा के सहयोग से प्रयागराज कुंभ से संगम के पवित्र जल की व्यवस्था की गई है। आज इस दौरान डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह, सीएफओ प्रदीप कुमार चैबे, के के जैन के अलावा शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।