नोएडा में घर बनाने वालों के लिए खुशखबरीः प्राधिकरण जल्द लाएगा ग्रुप हाउसिंग स्कीम, मिलेंगे सस्ते फ्लैट

नोएडा में लगातार बढ़ते प्रॉपर्टी दाम को देखते हुए लोग हताश हो रहे हैं, लेकिन अब हताश होने की जरूरत नहीं। प्राधिकरण की ओर से बिल्डर भूखंड योजना लाई जा रही है। इस स्कीम के पीछे सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि जो लोग नोएडा में अपना घर बनाना चाहते हैं उन्हें उचित दामों में यानी सस्ते रेट पर फ्लैट उपलब्ध हो सकेंगे। ये स्कीम सेक्टर 151 में लाई जा रही है।

2000 से अधिक बनेंगे फ्लैट

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर सेक्टर 151 में जनवरी के महीने में प्राधिकरण ग्रुप हाउसिंग भूखंड के लिए स्कीम लॉन्च करेगा। जिसमें 20-20 हजार वर्ग मीटर के दो भूखंड शामिल हैं। वैसे तो प्राधिकरण के पास 6 भूखंड हैं लेकिन फिलहाल दो के लिए ही इस स्कीम निकाली जाएगी। इनका आवंटन भी नए नियमों के आधार पर किया जाएगा। बायर्स के हितों को देखते हुए प्राधिकरण ने 90 दिन में भूखंड की कीमत जमा करने का नियम बनाया है। फ़िलहाल तो नियम के हिसाब से 8 साल में ये रकम देनी होती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

 

यह भी पढ़े : किसानों के बीच फूट के बीच बोए गए, इंतजार कीजिए कब तक बनते हैं पेड़

यहां से शेयर करें