उद्यमियों के लिए खुशखबरीः न्यू नोएडा में रियायती दरों पर उद्योगों को जमीन देगा प्राधिकरण
1 min read

उद्यमियों के लिए खुशखबरीः न्यू नोएडा में रियायती दरों पर उद्योगों को जमीन देगा प्राधिकरण

New Noida: दादरी गाजियाबाद नोएडा इन्वेस्टमेंट रीज़न न्यू नोएडा में उद्योग स्थापित करने वालों के लिए सुनहरा अवसर रहेगा। फिलहाल तो प्राधिकरण की ओर से स्पष्ट किया गया है कि विकसित करने के लिए निजी विकासकर्ताओं को लाने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन भविष्य में संभावित विकल्पों पर विचार किया जा सकता है। न्यू नोएडा में पहली औद्योगिक व लॉजिस्टिक भूखंडों के लिए स्कीम लाने की तैयारी हो रही है। ये भूखंड सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र के पास होंगे।

स्कीम लाने का प्रारूप तैयार

नोएडा प्राधिकरण ने टेंपरेरी दफ्तर की जगह तलाशने के बाद स्कीम लाने का प्रारूप तैयार कर लिया है। नियोजन विभाग की टीम अलग से न्यू नोएडा के लिए तैनात कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि जरूरत के हिसाब से मौके पर औद्योगिक और लॉजिस्टिक यूज़ के भूखण्ड की पहली स्कीम लाई जाएगी। इस तरह निवेश आने के साथ विकास शुरू होगा। आवासीय या फिर ग्रुप हाउसिंग की स्कीम न्यू नोएडा में 2 साल तक नहीं लाई जाएगी। प्राधिकरण की कोशिश ज्यादा से ज्यादा निवेश लाने की है। न्यू नोएडा का मास्टर प्लान 2041 अब में प्रभावी हो चुका है। प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने कहा कि अस्थायी दफ्तर बनाने के लिए दो स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं।

 

यह भी पढ़े : Chandigarh: सेक्टर 26 क्लब के पास जोरदार धमाका, इलाके में सनसनी

यहां से शेयर करें