खुशखबरीः Delhi NCR में सीएनजी के दाम घटे

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने आज सुबह 6 बजे से दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के साथ साथ कई शहरों में सीएनजी और पीएनजी के दाम घटा दिए। दोनों के रेट करीब पांच-पांच रुपए कम किए गए हैं। इससे सीएनजी-पीएनजी यूज करने वाले लाखों लोगों को बड़ी राहत मिली है।

सीएनजी के नए रेट
गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में आईजीएल की सीएनजी का रेट अभी तक 82.12 रुपए प्रति किलो थी, जो अब घटकर आज यानी रविवार सुबह से 77.20 रुपए हो गया है। नोएडा में अब 81.17 रुपए की जगह सीएनजी 77.20 रुपए किलो मिलेगी। दिल्ली में सीएनजी की नई कीमत 73.59 रुपए हो गई है। गुरुग्राम में भी अब 87.89 से घटकर 82.62 रुपए प्रति किलो सीएनजी मिलेगी।

यह भी पढ़े: Noida:इस बार गर्मियों में नहीं रुलाएगी बिजली,विभाग ने की तैयारी!

आईजीएल के पंपों पर मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में सीएनजी का नया रेट 81.58 रुपए प्रति किलो होगा। कानपुर, फतेहपुर, हमीरपुर, चित्रकूट, बांदा और महोबा में 84.42 रुपए प्रति किलो रेट आज सुबह से हो गया है।

पीएनजी के मूल्य भी 5 रुपए हुए कम
सीएनजी के साथ ही पीएनजी ने पाइप्ड नेचुरल गैस (च्छळ) के रेट भी घटाए हैं। नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में पीएनजी 48.46 रुपए प्रति यूनिट हो गई है। करीब 5 रुपए प्रति यूनिट तक दाम कम हुए हैं। वहीं दिल्ली में पीएनजी 53.59 रुपए की जगह 48.69 रुपए प्रति यूनिट हो गई है। गुरुग्राम, रेवाड़ी, करनाल, कैथल, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, कानपुर, हमीरपुर में भी आईजीएल ने पीएनजी के रेट कम किए हैं।

यहां से शेयर करें