Good News: नई दिल्ली। सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि रेलवे ने रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने रेलगाड़ी संख्या 12825/12826 रांची-आनंद विहार टर्मिनल-रांची एक्सप्रेस में अतिरिक्त डिब्बे लगाकर इसकी यात्रा वहन क्षमता में वृद्धि करने का निर्णय किया है ।
Good News:
फ़र्स्ट एसी॰ सह 2-टीयर का 01, एसी॰ 2-टीयर के 2 तथा एसी॰ 3-टीयर एकानामी श्रेणी के 02 डिब्बे दिनाँक 28.12.2023 से रांची से जबकि दिनाँक 30.12.2023 से आनंद विहार टर्मिनल से स्थायी रूप से बढ़ाये लगाये जायेगें ।
Good News: