Gokulpuri Metro Accident: नई दिल्ली। गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन पर दीवार पर एक हिस्सा गिरने से 53 साल के शख्स की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। घटना के एक दिन बाद, दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि वह दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) को पत्र लिखकर ठेकेदारों और बिल्डरों के नाम मांगेगी। ताकि उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जा सके। वहीं मेट्रो ने पिंक लाइन पर सभी चारदीवारी के निरीक्षण की घोषणा की है। गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन, जो मजलिस पार्क और शिव विहार के बीच पड़ता है, इसे 2018 में बनाया गया था।
Gokulpuri Metro Accident:
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘लापरवाही और लापरवाह कृत्य से मौत का कारण बनने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। हम गोकुलपुरी स्टेशन का निर्माण करने वाले ठेकेदारों के नाम साझा करने के लिए डीएमआरसी को पत्र लिखेंगे। एक बार नाम शेयर किए जाने के बाद, उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।’ डीएमआरसी के एक अधिकारी ने कहा कि मेट्रो रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) घटना की जांच कर रहे हैं और डीएमआरसी इसमें मदद करेगी। एक अधिकारी ने कहा, ‘स्लैब कैसे गिरा इसकी जांच सीएमआरएस के तहत एक टीम द्वारा की जा रही है। उन्हें हमारी जैसे भी जरूरत होगी हम उनकी मदद करेंगे।’
Gokulpuri Metro Accident:
डीएमआरसी ने यह भी कहा कि यदि स्टेशनों पर कोई सुधारात्मक कार्रवाई की जानी है, तो इस दौरान यात्रियों को कम से कम असुविधा होगी। मामले को लेकर दर्ज एफआईआर, मेट्रो स्टेशन के ठेकेदारों और बिल्डरों के खिलाफ घटना की सामान्य डायरी एंट्री है जिसे सब-इंस्पेक्टर द्वारा दायर शिकायत के बाद गुरुवार को दर्ज किया गया था। हालांकि, इसमें किसी संदिग्ध का नाम नहीं है।
Gokulpuri Metro Accident: