Global Investors Summit: दहेरादून पहुंचे पीएम मोदी, उद्योगपतियों का लगा जमावड़ा, जानें कौन कौन करेगा निवेश

उत्तराखंड में आज यानी शुक्रवार से दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर समिट (Global Investors Summit) का आगाज हो गया है। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच चुके है। ग्लोबल इंवेस्टर समिट में देश-दुनिया के 5000 से अधिक निवेशक और प्रतिनिधि शामिल हो रहे है। राज्य में विभिन्न सेक्टर में निवेश के लिए अभी तक तीन लाख करोड़ रुपये के एमओयू हो चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एफआरआई पहुंच चुके हैं। इस दौरान उन्होंने पहले यहां रोड शो किया। परिसर में पहुंचते ही मुख्यमंत्री धामी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी यहां शिखर सम्मेलन से जुड़ी प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे हैं। उनके साथ इस वक्त सीएम धामी और मुख्य सचिव संधू मौजूद हैं। कुछ ही देर में वह निवेशक सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे।

 

जोन-ए में मुख्य पंडाल बनाया गया है, जिसमें 5000 से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। उद्योगपतियों के लिए सोफे लगाए गए हैं। उनसे करीब 50 मीटर की दूरी पर एक बड़ा स्टेज बनाया गया है, जिस पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निवेशक सम्मेलन का आगाज करेंगे। जोन-ए में एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जहां से सभी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।

यह भी पढ़े : 4 वर्ष, 250 से अधिक फर्जी कंपनियां और कई सौ करोड़ का गबन, ये है जीएसटी की कमजोरी

 

एयरपोर्ट से सीधे पहुचे एफआरआई
प्रधानमंत्री मोदी एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा देहरादून पहुंचे हैं। अब से कुछ ही देर में पीएम मोदी सम्मेलन की शुरुआत करेंगे। एफआरआई में पहुंचे जहां रोड शो भी कियौ वहीं, एफआरआई परिसर की सूरत निवेशक सम्मेलन के लिए बदली हुई है। चकराता रोड के मुख्य गेट को निवेशक सम्मेलन में आने वाले गेस्ट के लिए सजाया गया है। भीतर प्रवेश करते ही सड़क के दोनों ओर निवेशक सम्मेलन से संबंधित तस्वीरें, पोस्टर व फ्लेक्स लगाए गए हैं। एफआरआई की मुख्य इमारत के ठीक सामने के मैदान को एक छोटे शहर की शक्ल दे दी गई है। चार जोन में बंटे इस शहर में अलग-अलग गतिविधियां होंगी।

यहां से शेयर करें