अपना मत- प्रत्यावेदन निर्धारित समय में लिखित में दें: डीएम

ghaziabad news जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिला शुल्क नियामक समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। बैठक में विद्यालयों के शुल्क को लेकर जयपुरिया स्कूल और अभिभावकों के प्रतिनिधियों के बीच विचार-विमर्श किया गया।
जिलाधिकारी ने अभिभावकों का पक्ष धैर्यपूर्वक सुना और साथ ही उच्च न्यायालय के आदेशों का गहन अध्ययन किया। साथ ही जयपुरिया स्कूल प्रबंधन ने भी समिति के समक्ष अपना पक्ष रखा। जिलाधिकारी ने दोनों पक्षों को निर्देश दिए कि वे अपना-अपना मत और प्रत्यावेदन निर्धारित समय सीमा के भीतर समिति को लिखित रूप में दें , ताकि मामले में निष्पक्ष और संतुलित निर्णय लिया जा सकें।
उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी संबंधित पक्षों की बातें सुनकर ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. संतोष कुमार उपाध्याय,लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राम राजा, डीजीडीएम सेठ आनंदराम जयपुरिया,सीए प्रदीप सुरेन्द्र साहनी, बीएसए आॅफिस की डॉ. नमीता,एएओ विकास वघेल, अभिषेक शर्मा,मनीष राघव,अरुण कुमार समेत कई अन्य अभिभावक प्रतिनिधि मौजूद रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें