‘साहिबाबाद ड्रेनेज व्यवस्था को सुधारने के लिए दे प्रस्ताव’: नगरायुक्त

ghaziabad news नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने जल निगम तथा जलकल विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से बैठक कर साहिबाबाद ड्रेनेज की व्यवस्था सुधारने, कड़कड मॉडल वार्ड 43 में सीवर लाइन डालने के लिए सर्वे, एमआरएफ की कार्रवाई में तेजी े, तथा शहर में लगे हुए एसटीपी प्लांट की मॉनिटरिंग के लिए निर्देश दिए।
इस मौके पर जल निगम के मुख्य अभियंता आर के पंकज अधिशासी अभियंता व अन्य टीम जलकल विभाग से महाप्रबंधक जल, अधिशासी अभियंता कामाख्या प्रसाद आनंद व अन्य टीम मौजूद रही।

 

यहां से शेयर करें